देर रात 3 आईएएस और 6 पीसीएस समेत 10 अफसरों के दायित्व बदले
देहरादून। शासन ने 3 आईएएस और 6 पीसीएस समेत 10 अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है।

शासन की ओर से बुधवार देर रात जारी सूची में जो आईएएस प्रभावित हुए हैं, उनमें हरिश्चंद्र सेमवाल, दीपेंद्र चौधरी और आशीष भट्टगाईं शामिल हैं। पीसीएस अधिकारियों में मो. नासिर, पंकज उपाध्याय, दिनेश प्रताप सिंह, कौस्तुभ मिश्र, जितेंद्र कुमार और विजयनाथ शुक्ल के साथ ही सचिवालय सेवा के अधिकारी अतर सिंह भी शामिल है। (सूची संलग्न…)


