प्रेमनगर में पैरामिलिट्री और पुलिस का फ्लैग मार्च, बॉर्डर व बेरियरों पर गाड़ियों की चेकिंग
देहरादून। राजधानी के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने फ्लैगमार्च किया। इस बीच, बुधवार शाम से देर रात तक जिले की विभिन्न बॉर्डर पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

फ्लैगमार्च सीओ प्रेमनगर की अगुआई में पुलिस और एसएसबी की 62वीं बटालियन के जवानों ने त्यागी मार्केट, ठाकुरपुर, स्मिथनगर, मोहनपुर आदि क्षेत्रों में किया।

एसएसपी अजय सिंह ने आसन्न लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों में चुनाव से पूर्व एरिया डोमिनेशन व फ्लैग मार्च करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत प्रेमनगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च हुआ।

वहीं, चुनावी सीजन में बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी और अवैध नकदी की आमद रोकने के लिए देहरादून जिले के अंतर्राज्यीय व अंतर्जनपदीय बॉर्डर्स और आंतरिक बेरियरो पर चेकिंग की जा रही है। स्थानीय पुलिस, पीएसी और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने देर शाम से रात तक वाहनों की चेकिंग की।

