चोपता में तीन दिन से फंसे 15 सदस्यीय पर्यटक दल को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया
रुद्रप्रयाग। चोपता मार्ग पर भारी हिमपात और पेड़ गिरने के कारण तीन दिन से फंसे 15 सदस्यीय पर्यटक दल को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर लिया।
भारी हिमपात के कारण रिजॉर्ट में ही फंस गए थे पर्यटक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिमपात का आनंद उठाने के लिए पर्यटक दल चोपता आया था। इस बीच, दो दिन पहले हुए भारी हिमपात के कारण यह 15 सदस्यीय पर्यटक दल वहीं रिजॉर्ट में फंस गया। मंगलवार को उखीमठ पुलिस थाने ने एसडीआरफ टीम को सूचना दी की चोपता मार्ग पर काफी ज्यादा बर्फ पड़ी है, जिसमे 15 सदस्यीय पर्यटक दल फंसा है।

पुलिस की सूचना पर एसडीआरफ़ टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। रास्ते में गिरे भारी-भरकम पेड़ को काट कर एसडीआरएफ ने पर्यटकों तक पहुंच बनाई। इसके बाद सभी को सुरक्षित बर्फ क्षेत्र से बाहर निकाला। सुरक्षित निकाले गए पर्यटकों ने राहत की सांस लेने के साथ ही एसडीआरएफ का आभार जताया।

