उत्तराखंडअपराधराजधानीविविध

दून की सड़कों पर सरेआम ‘पिस्टल’ लहराते गुजरे बाइक सवार ने फैलाई सनसनी, पुलिस ने दबोचा तो सच आया सामने…

देहरादून। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र चंद्रबनी चोयला में मंगलवार को उस समय सनसनी फ़ैल गई, जब बाइक सवार एक युवक  सरेराह हवा में ‘पिस्टल‘ लहराता हुआ गुजरा। भयभीत लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल हरकत में आई और उक्त युवक को धर-दबोचा। पुलिस का कहना है कि पड़ताल में पिस्टल असली नहीं, नकली निकली। आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने उसकी बाइक भी सीज कर दी।

पटेलनगर कोतवाली के चंद्रबनी चोयला क्षेत्र की घटना, सहमे लोगों ने दी पुलिस को सूचना

पुलिस के अनुसार, मंगलवार को स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल पर हाथ में पिस्तौल लेकर उसे लहराते हुए आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहा है। इससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। सूचना पर तत्काल आईएसबीटी चौकी से पुलिस फोर्स मौके भेजी गई। मौके पर जानकारी मिली कि उक्त युवक चंद्रबनी चोयला में बुलेट मोटर साइकिल के साथ खड़ा है। 

पुलिस का दावा, असली नहीं ‘डमी’ निकली पिस्टल, आरोपी की बाइक भी सीज 

पुलिस के अनुसार, मौके पर जाकर जब चेक किया गया तो जानकारी मिली कि उसने वहां भी पिस्टल लहरा कर स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा किया। उसे मौके पर धर-दबोचा गया। पुलिस को आरोपी ने अपना नाम सन्नी (22 वर्ष) निवासी चंद्रबनी बताया। पुलिस का दावा है कि उसके हाथ में रखी पिस्टल को चेक किया गया, तो वह डमी पिस्टल निकली, जिसमें प्लास्टिकनुमा कॉटेज भरकर फायर जैसी आवाज आती है। मौके पर आरोपी ने उग्र होकर काफी शोर-शराबा किया। इस पर उसे धारा-151 सीआरपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी मोटर साइकिल को भी एमवी एक्ट में सीज किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *