हिंदाव के सरपोली गांव में भीषण अग्निकांड, घर में सो रही महिला और तीन बच्चे बाल-बाल बचे, लाखों का सामान राख

घनसाली। टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत हिंदाव पट्टी की सरपोली ग्राम पंचायत स्थित एक घर में हुए भीषण अग्निकांड में घर का सारा सामान जल कर नष्ट हो गया। इस दौरान एलपीजी सिलेंडरों में हुए विस्फोट से काफी दूर तक लोग सहम गए। गनीमत रही कि घर के दूसरे कमरे में मौजूद परिवार पूरी तरह सुरक्षित है।

आधी रात तेज धमाके के साथ फटे सिलेंडर, अपने तीन बच्चों के साथ बगल के कमरे में थी भगवान देई

घटना शनिवार रात करीब डेढ़ बजे की बताई गई है। सरपोली गांव स्थित अपने घर में भगवान देई व तीन बच्चे गहरी नींद में सोए थे। इसी बीच, बगल के कमरे में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि मकान ही नहीं, दूर तक मकानों में रह रहे ग्रामीण भी सहम गए। भगवान देई आनन-फानन में बच्चों समेत बाहर की ओर भागीं, तो देखा कि घर के दो कमरों में भीषण आग लगी थी। उनके बाहर निकलते ही एक और सिलेंडर भी तेज धमाके के साथ फट गया।

ग्रामीणों ने प्रशासन से की प्रभावित परिवार की समुचित मदद करने की मांग

इस बीच, काफी ग्रामीण भी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के प्रयास में जुटे। हालांकि, तब तक तीन कमरे और उनमें  रखा अनाज, सोने के जेवरात, कपड़े, बेड समेत लाखों का सामान पूरी तरह से जल कर राख हो गया। में को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है। प्रथमदृष्टया आग की वजह बिजली के शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है।  ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार की समुचित मदद सुनिश्चित करने की मांग की है।