पुलिस और बदमाशों में फायरिंग, 2 बदमाशों समेत 3 को लगी गोलियां
देहरादून। शनिवार रात करीब दो बजे के आसपास क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र गोलियों की तड़तड़ाहट से सहम उठा। रात में नाकाबंदी के दौरान चेकिंग चल रही थी। तभी पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हो गया। मुठभेड़ होने पर दोनों ओर से फायरिंग हुई।
पुलिस के अनुसार, फायरिंग में कांस्टेबल प्रदीप के पैर में एक, जबकि जवाबी फायरिंग में सहारनपुर के कुख्यात बदमाश फैजान उर्फ फिल्टर के पैर पर दो और उसके साथी बदमाश एहसान के एक गोली लगी है। फैजान उर्फ फिल्टर सहारनपुर के फतेहपुर का ईनामी बदमाश है। उस पर 15 से ज्यादा मुकदमे हैं। वह वर्ष- 2012 से वांटेड चल रहा था।
फिल्टर गिरोह के शमीम पर 12 और एहसान पर चार मुकदमे दर्ज हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे।

