देहरादून शहर में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश नाकाम
देहरादून। राजधानी में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कुछ शरारती तत्वों की साजिश को एक समुदाय की सूझबूझ और पुलिस की सक्रियता ने नाकाम कर दिया। बताया गया है कि शुक्रवार शाम निकाली गई शोभायात्रा में घुसे कुछ शरारती तत्वों ने दौरान शहर के हृदयस्थल घंटाघर चौक पर भगवान श्रीराम व अयोध्या में बने राम मंदिर के चित्र वाले बैनर को फाड़ने के साथ ही अपवित्र भी किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नाजद आरोपी आजम खान को घटना के कुछ ही घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
शोभायात्रा के दौरान घुसे शरारती तत्वों ने श्रीराम और मंदिर के चित्र वाला बैनर फाड़ा
शुक्रवार शाम शहर में संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा घंटाघर चौक पहुंची, जहां स्थानीय व्यापारी व हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग उसका स्वागत कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान शोभायात्रा में घुसे आजम खान ने कुछ शरारती तत्वों के साथ घंटाघर चौक पर पिछले माह लगा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाला विशाल बैनर फाड़कर जमीन पर फेंकने के साथ ही अपवित्र किया। बैनर पर राम मंदिर और श्रीराम के चित्र के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी चित्र लगे थे। मौके पर मौजूद हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने इस कृत्य पर आपत्ति जताई और पुलिस से शिकायत की, मगर शोभायात्रा के दौरान माहौल खराब न हो, इसलिए उस वक्त किसी तरह के टकराव से बचे।
गिरफ्तारी के लिए आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों और भाजपा के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, जाम लगाया

शोभायात्रा निकल जाने के बाद घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर बजरंग दल के संयोजक विकास वर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, भाजपा के पूर्व पार्षद संतोख नागपाल, काफी संख्या में हिंदूवादी संगठनों व भाजपा के कार्यकर्ता और घंटाघर क्षेत्र के व्यापारी मौके पर जुटे। सभी ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जाम लगाकर प्रदर्शन किया। कुछ देर बाद सभी लोग कार्रवाई के लिए एसपी सिटी ऑफिस पहुंचे। हिंदूवादी संगठनों का आरोप था कि खुद को भीम आर्मी का पदाधिकारी बताने वाला आजम खान सोशल मीडिया पर भी अक्सर भावनाएं भड़काने वाली आपत्तिजनक पोस्ट करता है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपी आजम खान को किया गिरफ्तार
देर रात पुलिस ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान बैनर व पोस्टर फाड़े गए हैं। उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए शांति व्यवस्था को भंग करने पर माजरा निवासी आज़म खान पुत्र मशरूर खान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, इंदिरेश नगर निवासी अमन स्वैडिया की तहरीर पर आज़म खान व अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने और साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के मामले में कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आजम खान के विरुद्ध पूर्व में भी सांप्रदायिक तनाव फैलाने के संबंध में मुकदमा दर्ज है। एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि किसी को शांति भंग नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने चेताया कि अगर कोई देहरादून की कानून व्यवस्था को चैलेंज करेगा, तो कानून अपना काम करेगा।

