उत्तराखंडमौसमहिमालयी राज्य

बुधवार शाम से तैयार रहें भारी हिमपात और झमाझम बारिश के लिए, मौसम विभाग ने राज्य प्रशासन को किया अलर्ट

देहरादून। मानसून बाद से करीब-करीब सूखे का सामना कर रहे उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर है। लंबे इंतजार के बाद बुधवार शाम से अगले 24 घंटे के दरमियान न केवल अच्छी बारिश होने, अपितु 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से बहुत भारी हिमपात का पूर्वानुमान भी व्यक्त किया गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए राज्य सरकार को स्नोकटर व अन्य आवश्यक इंतजाम करने और लोगों को बहुत आवश्यक न होने पर एक फरवरी को पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा स्थगित रखने का सुझाव दिया है।

लंबे समय से उत्तराखंडवासी कर रहे हैं बारिश और बर्फबारी का इंतजार

राज्य में इस साल अब तक वर्षा में 99 फीसद तक की कमी रही है। यही स्थिति पिछले साल सितंबर में मानसून निपटने के बाद से रही। ऐसे में लोग लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे। उत्तराखंडवासियों का यह इंतजार खत्म होने जा रहा है। एक मजबूत सिस्टम ने उत्तराखंड का रुख किया है। इसके प्रभाव से बुधवार और वीरवार (31 जनवरी-1 फरवरी) को उत्तराखंडभर में झमझम बारिश होने की संभावना है।

बुधवार शाम से 24 घंटे तक रहेगा बारिश और हिमपात का पीक

 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने मंगलवार शाम जारी बुलेटिन में बताया कि रात से मौसम में तब्दीली आनी शुरू होगी। राज्य में अंदर के जिलों- उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर में मंगलवार देर रात से ही हल्की बारिश होगी, खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में। लेकिन, 31 जनवरी और 1 फरवरी को मैदानी जिलों में बारिश, आकाशीय बिजली कड़कने, ओलावृष्टि और पहाड़ी जिलों में बारिश के साथ ही हिमपात का सिलसिला अधिकांश स्थानों पर रहेगा।

ढाई हजार फीट की ऊंचाई पर डेढ़ फीट तक बर्फ, तीन हजार से ऊपर और ज्यादा रहेगी

उन्होंने बताया कि 31 जनवरी की शाम से 1 फरवरी की शाम तक राज्य में 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछेक स्थानों पर भरी से बहुत भारी हिमपात होगा। वहीं, ढाई हजार से तीन हजार मीटर के बीच की पहाड़ियों पर भी अधिकांश जगह हल्के से मध्यम और कुछ जगह भरी हिमपात संभावित है। ढाई हजार से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक से डेढ़ फीट तक बर्फ पड़ेगी। इसकी वजह से रास्ते बंद हो सकते हैं।

दो दिन आसमान साफ रहने के बाद 4 फरवरी से फिर आएगा मजबूत सिस्टम

मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि इस संबंध में राज्य प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। इसके साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में लोगों को जरूरी दवा व आवश्यक सामग्री रख लेने की भी सलाह दी गई है, ताकि हिमपात और रास्ते बंद होने पर किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि 2 और 3 फरवरी को मौसम साफ रहेगा, लेकिन 4-5 फरवरी में फिर से एक सिस्टम आने की संभावना है, जिस से हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *