उत्तराखंडधर्म-कर्मनारीशक्तिविविध

देवभूमि में आस्था और उल्लास का प्रकटीकरण चरम पर, वनस्थली में महिलाओं ने निकाली शोभायात्रा

देहरादून। अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि में नव-निर्मित मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या से ही देवभूमि उत्तराखंड में भी आस्था और उल्लास का प्रकटीकरण चरम पर है।

सोमवार तड़के से ही मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और प्रभात फेरियां का दौर आरंभ हो गया। पूरे दिन विविध धार्मिक आयोजन, भंडारे और शोभायात्राएं निकाली जानी प्रस्तावित हैं। प्रदेश के सभी शहरों में बाजारों, मंदिरों, सरकारी कार्यालयों और आवासों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। राजधानी देहरादून का कोई भी बाजार ऐसा नहीं है, जो केसरिया रंग में न रंग हो।

यहां रविवार शाम परेड मैदान पर डेढ़ लाख दीयों की रोशनी की गई। देहरादून प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अपने आवास में भी राम के स्वागत में रंगोली बनाई।

हरिद्वार में भी गंगा में दीपमालाओं का प्रकाश किया गया। यहां हरकी पैड़ी समेत सभी गंगा घाटों को बिजली की रोशनी से जगमग किया गया। इस बीच, जगह-जगह रामभक्तों ने नगर कीर्तन और शोभायात्राएं निकालीं। बल्लूपुर चौक स्थित वनस्थली कॉलोनी की महिलाओं ने देर शाम पूरे क्षेत्र में रामधुन और राम भजन करते हुए भव्य शोभा यात्रा निकाली।

वनस्थली लेडीज क्लब की ओर से आयोजित शोभायात्रा में बच्चों को सीता-राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान की वेशभूषा में शामिल किया गया था।

भक्तिभाव में तल्लीन पीले वस्त्रधारी महिलाओं के जताते ने वनस्थली की विभिन्न गलियों और बल्लूपुर चौक क्षेत्र में यह शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा के समापन पर वनस्थली भवन में श्रीराम आरती की गई और कॉलोनी में प्रसाद वितरण किया गया।

आयोजन में दीपिका गर्ग, शकुंतला अरोड़ा, निशा कोठियाल, करुणा कौल, नीरू संघल, कमलेश भटनागर समेत कॉलोनी की सभी महिलाएं शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *