उत्तराखंडआदेश-निर्देशराजकाज

देहरादून पुलिस में भारी फेरबदल, दर्जनभर थानेदार-कोतवाल और डेढ़ दर्जन से ज्यादा चौकी प्रभारी हुए प्रभावित

देहरादून। सोमवार देर रात देहरादून पुलिस में भारी फेरबदल किया गया। देहरादून के शहर कोतवाल समेत जिले के तकरीबन दर्जनभर थानेदार और कोतवाल बदल डाले। इसके साथ ही डेढ़ दर्जन से ज्यादा चौकी प्रभारी भी इधर से उधर कर दिए गए।

देर रात एसएसपी अजय सिंह ने ये तबादला आदेश किए। इसके तहत  नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक  राजेश शाह को विकासनगर का कोतवाल बनाया गया है। उनकी जगह एसएसपी के वाचक कैलाश चंद्र भट्ट को नगर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। 

विकासनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी को पुलिस कार्यालय में तैनात किया गया है। मसूरी में बतौर कोतवाल तैनात मनोज असवाल को पुलिस कार्यालय लाया गया है। उनकी जगह डीसीआरबी में प्रभारी निरीक्षक  अरविंद चौधरी को मसूरी कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है। (पूरी तबादला सूची यहां देखें…)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *