उत्तराखंडमौसमविविध

उत्तराखंड में 10 से बढ़ सकती है गर्माहट, उत्तर-पश्चिमी हवाएं तेज होने से मैदानी क्षेत्रों में खत्म होगा कोहरा

देहरादून। उत्तराखंड में 10 जनवरी के बाद कोहरा खत्म होने और मौसम में गर्माहट आने के आसार हैं। ऐसा बारिश और बर्फबारी न होने की वजह से होने की आशंका है। हालांकि, मौसम विभाग ने मंगलवार 9 जनवरी को पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है, लेकिन यह सिर्फ एक दिन ही सीमित रहने की संभावना है।

अभी पहाड़ों में सामान्य से ऊपर और मैदानों में नीचे चल रहा पारा

उत्तराखंड में अभी दिन के तापमान सामान्य से अधिक बने हुए हैं, जबकि रात्रि के तापमान भी सामान्य के आसपास ही चल रहे हैं। अलबत्ता, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में कोहरे की मौजूदगी से ठिठुरन महसूस की जा रही है। इस बार सर्दी के इस मौसम में अब तक बारिश न होने से मौसम शुष्क बना हुआ है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों को छोड़कर बाकी कहीं भी इस सीजन में हिमपात नहीं हुआ है। ‘पहाड़ों की रानी’ मसूरी लगातार दूसरे साल भी बर्फबारी को तरस रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में कोहरे की वजह से दिन के तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री तक काम चल रहे हैं, जिससे वहां ठिठुरन है। लेकिन, बाकी जगह मौसम साफ है। धूप खिल रही है और तापमान भी सामान्य से 1 से 2 डिग्री ऊपर चल रहे हैं।

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 9 जनवरी को पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी मुमकिन

उन्होंने बताया कि मंगलवार को एक पश्चिमी विक्षोभ निकल रहा है, जिसका हल्का प्रभाव उत्तराखंड पर भी दिखेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जैसे अंदरूनी जिलों में मंगलवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश और तीन हजार मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर हल्की बर्फबारी मिल सकती है। अन्य जिलों में संभावना कम है। निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 10 जनवरी से मौसम साफ रहने की संभावना है। उत्तर-पश्चिमी हवाएं भी तेज होंगी, जिससे राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कोहरा समाप्त हो जाने की उम्मीद है। उसके बाद अगले एक सप्ताह बारिश या बर्फबारी जैसी किसी गतिविधि की संभावना फिलहाल नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *