सनक में तेजाब फेंकने केरल से आ पहुंचा दून, हमले में बाल-बाल बची युवती
देहरादून। बेंगलुरु में लड़की से मुलाकात के बाद उसके पीछे पड़े व्यक्ति को ऐसी सनक सवार हुई कि वह तेजाब फेंकने केरल से जौलीग्रांट आ पहुंचा। आरोपी ने युवती पर तेजाब फेंका, लेकिन संयोग से वह बाल-बाल बच गई। डोईवाला पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जौलीग्रांट क्षेत्र में दिया घटना को अंजाम, युवती की शिकायत पर पुलिस ने दबोचा आरोपी
डोईवाला पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को भानियावाला निवासी युवती ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई कि केरल निवासी रियास नाम के एक व्यक्ति ने उसका वादनी का हाथ खींचकर उसके साथ अभद्रता की। जब उसने विरोध किया तो रियास ने उसके ऊपर तेजाब फेंका। युवती ने किसी तरह अलग हटकर अपने आप को बचा लिया। इससे तेजाब उस पर नहीं गिरा। इस पर रियास युवती और उसके परिजनो को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, तहरीर के आधार पर प्रा0पत्र के आधार पर रियाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर तेजाब फेंकने के आरोपी 35 वर्षीय रियास पीपी पुत्र पल्लीप्परामबा निवासी कुनयील किजुहुपरामबा केरल को जौलीग्रांट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
बेंगलुरु में पढ़ती थी युवती, वहीं हुई थी ड्राइवर की मुलाकात
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में रियास ने बताया कि वह बेंगलुरु में कार सेल्स व ड्राइविंग का काम करता है। वहीं एक कॉमन फ्रेंड के जरिए उसकी पहचान उक्त युवती से हुई थी। युवती बेंगलुरु में पढ़ती थी। वर्ष जून में उक्त युवती देहरादून वापस आ गई और वर्तमान में हिमालयन हॉस्पिटल में नौकरी कर रही थी। आरोपी शुक्रवार को दिल्ली से डिजायर कार लेकर देहरादून आया और घटना को अंजाम दिया।

