देहरादून में गुलदार का कहर: चार वर्षीय बच्चे को घर से झपट्टा मार कर ले गया, सुबह मिला शव
देहरादून। शहर से चंद दूरी पर स्थित शिगाली गांव में गुलदार ने 4 वर्षीय बच्चे को मार डाला है। मंगलवार सर शाम गुलदार बच्चे को घर ले बाहर से उठा ले गया। क्षेत्र में रात भर की कांबिंग के बाद सुबह पुलिस को बच्चे का शव बरामद हुआ।
राजपुर थाना क्षेत्र के शिगली गांव में हुई हृदयविदारक घटना

घटना राजपुर थाना क्षेत्र में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के नजदीक स्थित गांव की है। जानकारी के अनुसार शिगली गांव निवासी परिवार का 4 वर्षीय बच्चा आयांश देर शाम घर के बाहर खड़ा था, तभी अचानक गुलदार झपट्टा मारकर बचे को दबोच ले गया। इससे पहले कि उसके परिजन या अन्य लोग कुछ कर पाते गुलदार आयांश समेत ओझल हो गया।
पुलिस और वन विभाग ने तलाश में रातभर की कांबिंग

सूचना पाकर पहुंची थाना राजपुर पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ ही ग्रामीण भी बच्चे की तलाश में जुट। पुलिस के अनुसार रातभर कांबिंग के बाद तड़के आयांश का शव बरामद हो गया।

