बल्लूपुर चौक पर डंपर ने कार को लिया चपेट में, कौलागढ़ निवासी युवक की मौत, दूसरा घायल
देहरादून। बल्लूपुर चौक पर वनस्थली क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर के निकट खनन सामग्री से भरे डंपर ने सड़क की दूसरी लेन में घुसकर विपरीत दिशा से आ रही कार को चपेट में ले लिया। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, हादसा शनिवार मध्य रात्रि करीब 12:30 बजे हुआ । प्रेमनगर की ओर से खनन सामग्री लेकर आ रहा डंपर बल्लुपूर चौक पर सर्विस लेन से होता हुआ कैंट की तरफ जा रहा था। शिव मंदिर के निकट डंपर का एक्सल टूट गया और वह अपनी लेन पार कर डिवाइडर तोड़ता हुआ दूसरी लेन में घुस गया। इसी बीच कौलागढ़ की ओर से आ रही कार को डंपर ने चपेट में ले लिया। दुर्घटना में कार चालक 22 वर्षीय निखिल पुत्र विजय निवासी कौलागढ़ की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। कार सवार उसका साथी 20 वर्षीय प्रिंस पुत्र मुकेश स्थायी निवासी लक्सर हाल निवासी पीपल चौक कौलागढ़ घायल हो गया। उसका उपचार चल रहा है। दुर्घटना के बाद डंपर मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। मृत युवक पेशे से मैकेनिक बताया गया है।

