नैनीताल-बरेली हाईवे पर भीषण हादसा, कार सवार बच्चे समेत 8 बाराती जिंदा जले
बरेली। नैनीताल-बरेली हाईवे पर शनिवार मध्य रात्रि के करीब हुए भीषण सड़क हादसे में कार स्वर बच्चे समेत 8 लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गई। बताया जा रहा कि कार सवार सभी लोग बाराती थे, जो बरेली के पीलीभीत रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट से विवाह समारोह में शामिल होकर बहेड़ी लौट रहे थे।
डिवाइडर तोड़कर सड़क के दूसरी ओर डंपर से जा टकराई थी कार, दोनों वाहनों में लगी आग

मिली जानकारी के मुताबिक, नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा क्षेत्र में यह दर्दनाक हादसा हुआ। विवाह समारोह से लौटते बारातियों की कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए सड़क के दूसरी ओर चली गई। इसी बीच, उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के किच्छा से रेत-बजरी लेकर आ रहे डंपर से कार की टक्कर हो गई। दोनो वाहनों की रफ्तार काफी तेज बताई गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार डंपर में फांस कर काफी दूर तक घिसटती चली गई। इसके बाद कार में आग लग गई और डंपर भी लपटों की चपेट में आ गया। हालांकि, डंपर जान बचा कर भाग निकला।
सेंट्रल लॉक फंसने से किसी को भी नहीं मिला कार से बाहर निकलने का मौका

टक्कर के कारण कार का सेंट्रल लॉक फंसने से उसमे सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए। फायर सर्विस की गाड़ियां और पुलिस के पहुंचने तक सभी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार बरेली निवासी सुमित की थी, जिसे फुरकान नामक व्यक्ति ने बारात में शामिल होने के लिए बुक कराया था। वापस लौटते वक्त यह दर्दनाक हादसा हो गया।

