कनखल के प्राचीन सतीकुंड को मिलेगा भव्य स्वरूप, हरकी पैड़ी पर हर शाम लेजर शो के माध्यम से होगी गंगावतरण की प्रस्तुति
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार शाम हरकी पैड़ी पर पूजा-अर्चना की और गंगा आरती में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने भारत की प्राचीन व पौराणिक शक्तिपीठों से सीधा संबंध रखने वाले कनखल स्थित सतीकुंड को शीघ्र ही विश्वस्तरीय संरचना देते हुए भव्य रूप में विकसित करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने हरकी पैड़ी पर गंगा आरती के दौरान तीर्थ यात्रियों के बीच प्रत्येक दिन लाइट-साउंड एंड लेजर शो के माध्यम से गंगावतरण के प्रदर्शन की व्यवस्था करने और हरकी पैड़ी के आसपास के सभी पुलों पर फसाड लाइटिंग की व्यवस्था करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी के आसपास के पुल केवल कुंभ के दौरान ही प्रकाशमान होते हैं। जबकि, यहां तीर्थयात्रियों की आवाजाही वर्षभर रहती है।
इस अवसर पर हरिद्वार के डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल, सीडीओ प्रतिक जैन, एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

