देहरादून और हरिद्वार के नगरायुक्त बदले, 11 आईएएस और 12 पीसीएस समेत 25 अधिकारी इधर से उधर
देहरादून। प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने 11 आईएएस और 12 पीसीएस समेत 25 अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया है।

देहरादून और हरिद्वार नगर निगम के आयुक्तों को भी बदल दिया गया हैं। देहरादून नगर निगम के आयुक्त मनुज गोयल को अपर सचिव ग्राम्य विकास बनाया गया है। उनकी जगह नगरायुक्त के बजाय अपर नगर आयुक्त बनाकर वीर सिंह बुधियाल को लाया गया है। बुदियाल अब तक रूद्रप्रयाग के अपर जिलाधिकारी थे। इसी तरह हरिद्वार के नगर आयुक्त व उप कुंभ मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती को गढ़वाल मंडल विकास निगम का महाप्रबंधक ओर यूकाडा का एसीईओ बनाया गया है। उनके स्थान पर पिथौरागढ़ के सीडीओ वरूण चौधरी को हरिद्वार नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है।
खासबात यह है कि जहां देहरादून में नगरायुक्त के तौर पर आईएएस की तैनाती थी, वहीं हरिद्वार में पीसीएस को यह जिम्मा सौंपा गया था। लेकिन, अब हरिद्वार में आईएएस की तैनाती इस पर पर की गई है, जबकि देहरादून में अपर आयुक्त के तौर पर पीसीएस को तैनात किया गया है। माना जा रहा है कि अगले माह के आरंभ में नगर निगम बोर्ड भंग होने के बाद यहां प्रशासक के तौर पर सीधे डीएम को ही दायित्व सौंपा जाएगा। इसीलिए, किसी को अभी नगर आयुक्त पद पर नहीं भेजा गया है। बुधवार दोपहर हुए स्थानांतरण में तीन जिलों के सीडीओ भी बदले गए हैं। (देखें सूची….)

