उत्तरकाशी जिले में बड़ा हादसा, बड़कोट-ब्रह्मखाल के बीच यमुनोत्री हाईवे की निर्माणाधीन टनल धसी, 36 मजदूर फंसे
उत्तरकाशी। दिवाली की तड़के जिले में बड़कोट यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। यहां बड़कोट-ब्रह्मखाल के बीच राजमार्ग पर निर्माणाधीन टनल धंस गई है।
इससे टनल के अंदर 35-40 मजदूर फंस गए हैं। इन्हे निकलने के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और फायर सर्विस की टीमों ने मौके पर ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटनास्थल पर उत्तरकाशी के डीएम और एसपी रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। लेकिन, टनल के अंदर लगातार हो रहा भूस्खलन और भू-धसाव रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
यमुनोत्री की दूरी घटाने को बन रही ऑल वेदर रोड पर टनल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर बड़कोट-ब्रह्मखाल के बीच की दूरी को कम करने और हर मौसम में यातायात सुचारू रखने के लिए सिलक्यारा और डडालगांव के बीच टनल का निर्माण किया जा रहा है। रविवार तड़के अचानक टनल का काफी हिस्सा भीभरा कर ढह गया। करीब डेढ़ सौ मीटर हिस्से में भारी मात्रा में मलबा भर गया है। जिस जगह हादसा हुआ है उसे टनल के मुंह से करीब 800 मीटर अंदर सिलक्यारा की और बताया जा रहा है।
एसडीआरफ, एनडीआरएफ, पुलिस और फायर सर्विस के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे

टनल में 35-40 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। हालांकि, एसडीआरएफ ने अभी 36 मजदूरों के ही फंसे होने की पुष्टि की है, लेकिन मौके पर मौजूद लोग यह संख्या और अधिक होने की आशंका जता रहे हैं। हालांकि, शुरुआती रिपोर्ट्स में सभी मजदूरों के सुरक्षित होने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी तक किसी को निकाला नहीं जा सका है। एसडीआरए के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने सभी मजदूरों को सुरक्षित निकलने के लिए अतिरिक्त जवानों को मौके पर भेजा है।

