सेकेंड जॉन जे. सुकिया ममोरियल इंटर स्कूल सीनियर गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंटः हिम ज्योति और एसजीआरआर बालावाला अगले दौर में
देहरादून। ‘द हेरिटेज स्कूल’ में आयोजित द्वितीय जॉन जे. सूकिया मेमोरियल इंटर स्कूल सीनियर गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच हिम ज्योति स्कूल ने न्यू दून ब्लॉसम स्कूल को हरा कर अपने नाम किया।
द हेरिटेज स्कूल की मेजबानी में शुरू हुआ टूर्नामेंट, दोनों टीमें 2-0 से जीतीं
द हेरिटेज स्कूल के परिसर में आयोजित टूर्नामेंट का शुरूआती मुकाबला हिम ज्योति स्कूल और दून ब्लॉसम स्कूल के बीच हुआ। हिम ज्योति ने टॉस जीता और पहला सर्व न्यू दून ब्लॉसम स्कूल ने किया। हिम ज्योति स्कूल ने यह मैच 2-0 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। एक अन्य मैच श्रीगुरू रामराय पब्लिक स्कूल सहस्त्राधारा रोड और श्रीगुरू रामराय पब्लिक स्कूल बालावाला के बीच खेला गया। यह मैच एसजीआरआर बालावाला ने 2-0 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
हेरिटेज की प्रिंसिपल डॉ. अंजू त्यागी ने बतौर मुख्य अतिथि किया टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ
इससे पूर्व द हेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. अंजू त्यागी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुख्य अतिथि के रूप में टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूल की वरिष्ठ समन्वयक हरजीत कौर, कनिष्ठ समन्वयक ऋचा शर्मा के अलावा विभिन्न प्रतिभागी स्कूलोंे के प्रशिक्षक व खिलाड़ी मौजूद रहे।

