उत्तराखंडजन समस्याराजधानी

स्मार्ट सिटी की अधूरी-अपंग योजनाओं से त्रस्त दूनवासी जारी करेंगे ‘जन घोषणा-पत्र’  

देहरादून। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट समेत अन्य विभागों के आधे-अधूरे कार्यों से परेशान दूनवासियों ने बहुस्तरीय संघर्ष की तैयारी शुरू कर दी है। तीन दिन पहले संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से आयोजित  ‘जनसंवाद’ में भागीदारी करने वाली समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियो के सुझावों पर एक्शन प्लान को धरातल पर उतारने के लिए संयोजन समिति का गठन किया गया है। इसके साथ ही ‘दून डिक्लियरेशन’ के मसौदे पर भी चर्चा शुरू की गई है।

हस्ताक्षर अभियान चलेगा ‘दून डिक्लियरेशन’ पर, जनप्रतिनिधियों व अफसरों को सौंपेंगे 

नेमी रोड पर आयोजित मंथन में जल्द ही ‘जन घोषणा पत्र’ (दून डिक्लियरेशन) जारी करने का फैसला किया गया। इसके लिए संयोजन समिति का भी गठन किया गया। संयोजन समिति का विस्तार भी किया जाएगा। जन घोषणा पत्र पर दूनवासियों से सुझाव संकलित करने के बाद इसे शासन-प्रशासन के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को इसके क्रियान्वयन के लिए सौंपा जाएगा। विकास कार्यों में सामाजिक संस्थाओं की  सहभागिता सुनिश्चित करने की भी मांग शामिल होगी। जन घोषणापत्र पर आमजन की सहमति के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों के हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे।

बैठक में स्मार्ट सिटी के कार्यों, सड़कों पर हर जगह लग रहे जाम, शहर में फैले अतिक्रमण और इससे जूझते आमजन की परेशानियां, शहर में बन रही बहुमंजिला इमारतों, दिनो-दिन कुकुरमुत्ते की तरह फैलते कंक्रीट के जंगल, बड़ी संख्या में पेड़ो के कटान,  पर्यावरणीय क्षति, आधे-अधूरे फुटपाथों की दुर्दशा,परेड ग्राउंड मे राख बने पेड-पौधे की गंभीर क्षति, दून में सुरसा की तरह घनी होती आबादी और जनसुविधाओं का अभाव, पानी-बिजली, सीवर की ध्वस्त व्यवस्थाओं पर भी आक्रोश व्यक्त किया गया।

संयोजन समिति का किया गया गठन

जन घोषणापत्र की तैयारी और इसमें शामिल जनहित से जुड़ी मांगों को लेकर बनी संयोजन समिति में पूर्व ब्रिगेडियर केजीबहल, पद्मश्री डॉ. रवि चोपड़ा, अनूप नौटियाल, सुशील त्यागी,जगमोहन मेंदीरत्ता, जया सिंह, इरा चौहान, देवेंद्रपाल सिंह मोंटी, प्रदीप कुकरेती, जितेंद्र अंथवाल, अनिल जग्गी, दिनेश भंडारी, जसबीर सिंह रेनोत्रा, जितेंद्र डिडोना, दीपक नागलिया, ले. कर्नल (अप्रा.) बीएम थापा शामिल है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *