न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ-2023 का राज्यपाल ने कुंवरपुर से की शुरूआत
हल्द्वानी। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (अप्रा) गुरमीत सिंह ने ने खेलमंत्री रेखा आर्य की मौजूदगी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ-2023 का कुंवरपुर न्याय पंचायत से विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट किया और स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
उत्तराखंड के बच्चे प्रतिभा के धनी, जो संकल्प लेंगे उसमें सिद्धि मिलेगीः गुरमीत सिंह
इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि कहा कि भारत का युवा पूरी दुनिया में बड़ी ताकत के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि सपने बडे़ देखने चाहिए और उन सपनों को-अपने लक्ष्य को एक विजन व संकल्प के साथ अपने जीवन में परिवर्तित करना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के बच्चे प्रतिभा के धनी हैं। वे जो संकल्प अपने जीवन में कर लेंगे, तो सिद्वि अवश्य मिलेगी।
न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम तीन विजेताओं को मिलेंगे तीन, दो और डेढ़ सौ रूपयेः रेखा
खेल मंत्री रेखा आर्य ने इस मौके पर कहा कि सरकार शिक्षा के साथ खेलों में भी विद्यार्थियों को जोड़ने का प्रयत्न कर रही हैं। आज के दौर में खिलाड़ियों के लिए खेल का दायरा महज मनोरंजन और फिटनेस तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब इसमें खिलाड़ियों को सुनहरा कॅरियर नजर आ रहा हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में न्याय पंचायत स्तर पर विजेता खिलाड़ियो को सिर्फ प्रशस्ति पत्र मिलता था। लेकिन, अब उन्हें नगद धनराशि भी दी जा रही है। न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों के लिए क्रमशः 300 रूपये, 200 रूपये और 150 रूपये की प्रोत्साहन राशि रखी गई है।
इस अवसर पर लालकुआं के विधायक मोहन बिष्ट, खेल एवं युवा कल्याण निदेशक जितेंद्र सोनकर, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत, डीएम नैनीताल वंदना, एसएसपी प्रह्लाद मीणा, संयुक्त निदेशक युवा कल्याण अजय अग्रवाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी आदि मौजूद रहे।

