उत्तराखंडआदेश-निर्देशकर्मचारी-शिक्षकराजकाज

प्रदेश में महिला कर्मचारियों और शिक्षिकाओं के लिए करवाचौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

देहरादून। प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी विभागों, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं और शासकीय प्रतिष्ठानों में सेवारत महिलाओं को करवाचौथ का तोहफा दिया है। उनके लिए प्रदेश में बुधवार (1 नवंबर) को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

करवाचौथ का पर्व मंगलवार को मनाया जा रहा हैं। महिलाएं इसकी तैयारियों में जुटी हैं। बाजारों में श्रृंगार सामग्री की दुकानों से लेकर मेहंदी लगाने वालों के स्टॉलों तक महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। दिनभर निर्जल व्रत रखने के कारण करवाचौथ पर उन महिलाओं की मुश्किलें बढ़ जाती थीं, जो सरकारी दफ्तरों अथवा विद्यालयों में कार्यरत हैं। इसकी वजह यह थी कि उन्हें करवाचौथ के व्रत संबंधी परंपराओं के निर्वहन के साथ ही अपने कार्यालयी अथवा विद्यालयी दायित्वों का भी निर्वहन करना होता है। ऐसे में अब प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने उन्हें राहत दी है। सरकार ने महिलाओं के लिए बुधवार को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, कर्मचारी संगठनों ने की थी मांग
उत्तराखंड शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सचिव विनोद कुमार सुमन ने मंगलवार दोपहर राज्यपाल के हवाले से इस आशय की अधिसूचना जारी की है। उन्होंने बताया कि बुधवार 1 नवंबर को राज्य में स्थित सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों व शासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला कार्मिकों के लिए करवाचौथ पर्व पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। गौरतलब है कि सचिवालय संघ समेत विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने महिला कार्मिकों के लिए करवाचौथ पर अवकाश की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *