दिल्ली की तीन फर्म में 1.47 लाख नकली कैप्सूल और टेबलेट्स जब्त, देहरादून-हरिद्वार से हुई थी सप्लाई
देहरादून। नकली दवा रैकेट के देशव्यापी नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी देहरादून पुलिस और एसओजी की स्पेशल टीम ने दिल्ली में तीन सप्लायरों के यहां से करीब 20 लाख रूपये मूल्य के 1.47 लाख से ज्यादा नकली कैप्सूल और टेबलेट्स की खेप जब्त की है। कई दस्तावेज भी स्पेशल टीम के हाथ लगे हैं, जिनसे पौने दो करोड़ रूपये से अधिक की नकली दवाईयां देश के विभिन्न राज्यों में सप्लाई होने का पता चला है। अब तक देशभर में कुल 44 स्थान ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जहां नकली दवा पहुंची है।
अब तक देशभर के 44 स्थानों पर हो चुकी नकली दवा की सप्लाई
गौरतलब है कि बीते 14 अक्तूबर को देहरादून की रायपुर थाना पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्त टीम के देहरादून और हरिद्वार में नकली दवा पर छापा मारकर 29 लाख से ज्यादा कैप्सूल जब्त किए थे। मुख्य अभियुक्त मंगलौर (हरिद्वार) निवासी सचिन शर्मा और उसके पार्टनर मुजफ्फरनगर निवासी विकास की गिरफ्तारी इस मामले में की गई थी। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि पिछले दो वर्षों में सचिन व विकास लगभग 7 करोड रूपये की नकली दवाओं की खेप को देश के अलग-अलग राज्यों में लगभग 44 स्थानों पर सप्लाई कर चुके हैं। उनकी कंपनी एसएस मेडीकोज के माध्यम से जिन फर्मों को नकली दवाओं की सप्लाई की गई तो पुलिस को पता चला कि सितंबर माह में तीन फर्मों भगीरथ पैलेस (सेंट्रल दिल्ली) स्थित भारत मेडीकोज, भगीरथ पैलेस (नॉर्थ दिल्ली) की मंगल बिल्डिंग स्थित श्रीबालाजी मेडीकोज और चांदनी चौक स्थित आरजी फार्मा को लगभग 1.85 करोड़ रूपये कीमत की नकली दवाएं भेजी गईं। इस पर एसएसपी अजय सिंह ने स्पेशल टीम गठित कर उसे दिल्ली भेजा।
सचिन से सितंबर में 1.85 करोड़ की नकली दवा मिली तीनों फर्म को
देहरादून पुलिस के अनुसार, दिल्ली में छापेमारी के दौरान स्पेशल टीम को श्रीबालाजी फार्मा के स्वामी नितिन अरोडा और आरजे फार्मा के स्वामी रवि बर्नवाल से प्राप्त दस्तावेजों से पता चला कि अभियुक्त सचिन की नकली दवा फैक्टरी व फर्म एसएस मेडीकोज ने श्रीबालाजी फार्मा को लगभग 97 लाख रूपये और आरजे फार्मा को लगभग 28 लाख रूपये की नकली दवा सप्लाई की। इस दवा को दोनो फर्में उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर बिक्री के लिए भेज चुकी हैं। जबकि, भारत मेडीकोज में छापेमारी के दौरान उसके स्वामी भरत अरोडा ने सचिन शर्मा की एसएस मेडीकोज से लगभग 60 लाख रूपये मूल्य की दवाइयां खरीदे जाने से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराए। इनमें से करीब 40 लाख रूपये कीमत की नकली दवाइयां भारत मेडीकोज आगे लखनऊ, दिल्ली, बनारस, सिलिगुडी और बिहार में विभिन्न स्थानों पर बिक्री के लिए भेज चुका है। शेष 20 लाख रूपये मूल्य की नकली दवाइयों को उनके गोदाम से स्पेशल टीम ने जब्त कर लिया।
इन ब्रांडनेम का हुआ नकली दवा में इस्तेमाल
पुलिस के अनुसार, तीनों फर्मों स्वामियों ने बताया कि उक्त दवाओं की खेप को सचिन शर्मा नेे वॉल्टर बुशनेल कंपनी और जगसन पाल कंपनी के नाम से सप्लाई किया था। तीनों को मौके पर ही नोटिस देकर बयान के लिए देहरादून बुलाया गया है। पुलिस के अनुसार, बरामद माल में इंडोकैप कैप्सूल के 2 डिब्बे (कुल 600 कैप्सूल), यूरिस्पास 13जीबी के 5 डिब्बे (कुल 46 हजार 170 टेबलेट्स) और ड्रोटिन टेबलेट्स के 224 डिब्बे ( कुल 1 लाख 800 टेबलेट्स) शामिल हैं।

