दुर्घटनाउत्तराखंडकॉलेज-विश्वविद्यालयराजधानी

सरकारी नौकरी की खुशी में मिठाई बांटकर लौट रही युवती की डीएवी की दीवार गिरने से मौत, भाई घायल

देहरादून। करनपुर स्थित डीएवी कॉलेज की मानसिंह वाला मुहल्ले की ओर बनी बाउंड्रीवाल वीरवार रात ढह गई। दीवार की ईंटों की चपेट में आकर चकराता निवासी युवती की मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया। युवती सरकारी नौकरी लगने की खुशी में कोचिंग सेंटर में मिठाई बांट कर घर लौट रही थी। घटना से आक्रोशित छात्रों ने देर रात कॉलेज गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। वहीं, कॉलेज प्राचार्य ने इस मामले में वन विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।

वीरवार रात मानसिंहवाला क्षेत्र में हुआ यह हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चकराता निवासी सुष्मिता तोमर और उसका भाई रघुवीर यहां डोभालवाला में किराए के मकान में रहते हैं। सुष्मिता की करीब महीना भर पहले ही कनिष्ठ सहायक पद पर नौकरी लगी। उसे उत्तरकाशी जिले के पुरोला में तैनाती मिली। सरकारी नौकरी लगने की खुशी में सुष्मिता अपने भाई रघुवीर के साथ वीरवार शाम  मिठाई बांटने मानसिंहवाला क्षेत्र के उस कोचिंग सेंटर पहुंची, जहां उसने कोचिंग ली थी। रात करीब साढ़े 8 बजे दोनो भाई-बहन घर लौट रहे थे। तभी अचानक डीएवी कॉलेज की कई फीट ऊंची दीवार ढह गई, जिसकी चपेट में आकर दोनों भाई-बहन घायल हो गए। सुष्मिता सिर पर ईंटें लगने से अचेत होकर गिर गई। आसपास के लोगों ने दोनों को गंभीरावस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सुष्मिता को मृत घोषित कर दिया। जबकि, घायल रघुवीर का दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसे भी सिर में चोटें आई हैं।

आक्रोशित छात्रों का देर रात कॉलेज गेट और प्राचार्य आवास के समक्ष धरना-प्रदर्शन

इस घटना से गुस्साए एबीवीपी और जौनसार बावर के छात्रों ने देर रात डीएवी कॉलेज के गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। मध्य रात्रि काफी छात्र कॉलेज प्राचार्य के आवास के बाहर भी धरने पर बैठ गए। छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट व अन्य छात्रों ने बताया कि कॉलेज प्राचार्य व प्रबंधन को कई बार ज्ञापन देकर दीवार और कक्षा कक्षों की जर्जर हालत की ओर ध्यान दिलाया गया, लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। इस कारण यह हादसा हुआ और एक लड़की की जान चली गई।

शुक्रवार को डीएवी बंद, वन विभाग को बताया दुर्घटना के लिए जिम्मेदार

दूसरी ओर, डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केआर जैन ने इस दुर्घटना में युवती की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि शुक्रवार को कॉलेज पूर्व छात्रा की इस हादसे में हुई मौत के शोक में बंद रहेगा। प्राचार्य डॉ.  जैन ने बताया कि बाउंड्रीवॉल को नुकसान पहुंचा रहे पेड़ को हटाने के लिए कॉलेज की ओर से वन विभाग को पिछले 6 महीने से लगातार लिखा जा रहा था। लेकिन, वन विभाग ने निरीक्षण के बाद भी अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिस कारण यह दुर्घटना हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *