अमिताभ बच्चन भी हुए आदिकैलाश की आध्यात्मिकता और दिव्यता से अभिभूत
पिथौरागढ़। आदिकैलाश की दिव्यता और भव्यता किसी को भी एक झलक में अपनी ओर आकृष्ट कर सकती है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब सदी के महानायक के तौर पर ख्यातिप्राप्त अभिनेता अमिताभ बच्चन भी आदिकैलाश की ओर आकर्षित हुए हैं।

पिथौरागढ़ जिले का चीन-नेपाल सीमा से सटा दूरस्थ आदिकैलाश हमेशा से आध्यात्मिक शांति की चाह रखने वालों और साहसिक आरोहरण के शौकीनों को अपनी तरफ खींचता रहा है। बावजूद इसके, अब तक आम पर्यटकों का रूख यहां उस तरह से नहीं होता था, जिस तरह उत्तराखंड के अन्य प्रमुख स्थलों की तरफ होता है। 12 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिकैलाश के दर्शन करने आए। वे यहां पार्वतीय सरोवर किनारे ध्यानमग्न अवस्था में भी बैठे। मोदी के आने के साथ ही किसी भी क्षेत्र विशेष की बा्रंडिंग खुद-ब-खुद हो जाती है। लेकिन, आदिकैलाश से अभिभूत प्रधानमंत्री ने विगत रोज अपने सोशल साइट ‘एक्स’ पर यहां की खूबसूरती बिखेरती तस्वीरों के साथ अपना अनुभव साझा किया था। जागेश्वरधाम का भी उन्होंने उल्लेख किया।
सदी के महानायक ने एक्स के जरिए की आदिकैलाश की ब्रांडिंग
अब प्रधानमंत्री मोदी के बाद बॉलीवुड के शीर्ष अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी अपने आधिकारिक एक्स हेंडल पर आदिकैलाश की आध्यात्मिकता और सौंदर्य को सराहा है। आदिकैलाश के सामने ध्यानमग्न बैठे प्रधानमंत्री की तस्वीर साझा करते हुए बिग-बी ने लिखा है, ‘कैलाश पर्वत की धार्मिकता… रहस्य…. दिव्यता मुझे लंबे समय से आकृषित करती रही है।’ हालांकि, आगे उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर वहां न आ पाने को लेकर पीड़ा भी जाहिर की है।

