उत्तराखंडआस्था स्थलकुमाऊं मंडल

जागेश्वर धाम पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने की पूजा-अर्चना

अल्मोड़ा़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरवार को अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान पिथौरागढ़ के गुंजी से अल्मोड़ा जिले में स्थित प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचे। प्रधानमंत्री ने जागेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की।प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ जिले के गुंजी से हेलीकॉप्टर के जरिए पूर्वाह्न 11ः40 बजे शौकियाथल हेलीपैड पर उतरे। इसके पश्चात कार से जागेश्वर धाम पहुंचे। 124 प्राचीन मंदिरों के समूह जागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री ने सर्वप्रथम जागेश्वर मंदिर के गर्भगृह में करीब 7 मिनट तक पूजा की। बाबा जागेश्वर के दर्शन के बाद मोदी ने पुष्टिमता, महामृत्युंजय और केदारनाथ में पूजा अर्चना की। इसके पश्चात मंदिर परिसर की परिक्रमा करते हुए अर्धनारेश्वर वृक्ष का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तांबे से बना वाद्ययंत्र तुरही, ताम्र जागेश्वर व डमरू उपहार स्वरूप भेंट किया। फ्लीट मार्ग में प्रधानमंत्री ने स्थानीय लोगों का कार से उतरकर अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *