मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक नरेंद्रनगर में, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे अध्यक्षता
नई टिहरी/देहरादून। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। सुबह से लेकर रात तक उनका यह दौरा काफी व्यस्तता भरा होगा। इसमें मध्य क्षेत्रीय परिषद से जुड़े राज्यों की बैठक की अध्यक्षता, पुलिस विज्ञान कांग्रेस में भागीदारी और भाजपा नेताओं के साथ दो बैठकों में आगामी चुनावी तैयारियों पर चर्चा शामिल है।
मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक शनिवार पूर्वाह्न से टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में प्रस्तावित है। परिषद में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। बैठक में कई मुद्दों पर विचार होना है। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृृहमंत्री अमित शाह करेंगे। वे पूर्वाह्न 11ः10 बजे हेलीकॉप्टर से नरेंद्रनगर स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज पहुंचेंगे। 11ः15 से दोपहर 1.15 तक वे बैठक में शामिल होंगे। दोपहर के भोज के बाद वे नरेंद्रनगर पीटीसी से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर के जरिए देहरादून के लिए रवाना होंगे। 2ः40 बजे देहरादून के गोरखा ट्रेनिंग सेंटर (जीटीसी हेलीपैड) हेलीपैड पहुंचकर वे एफआरआई के लिए रवाना होंगे।
देहरादून में भी कई कार्यक्रम, पार्टी नेताओं के साथ होंगे चर्चा के दो दौर
केंद्रीय गृहमंत्री शाम 3 बजे से एफआरआई में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस के कार्यक्रम में भाग लेने के अलावा एफआरआई में वैज्ञानिको और अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। शाम पौने 5 बजे वे भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां शाम पौने 5 बजे से 7ः30 बजे तक पार्टी नेताओं के साथ उनकी दो दौर की बैठक होगी। भाजपा मुख्यालय में ही रात्रि भोज करने के बाद वे कार से जौलीग्रांट एयरपोर्ट रवाना होंगे, जहां से 8ः10 बजे वे हवाई जहाज से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
इस बीच, गृहमंत्री शाह के दौरे के मद्देनजर शुक्रवार को गढ़वाल रेंज के डीआईजी करण सिंह नगन्याल ने नरेंद्रनगर पीटीसी पहुंचकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। देहरादून की डीएम सोनिका ने भी अधिकारियों के साथ एफआरआई व अन्य स्थानों का दौरा कर गृहमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं को परखा।

