एक अक्तूबर को एक घंटे के स्वच्छता अभियान के लिए नगर निगम की व्यापक तैयारी
देहरादून। एक अक्तूबर को सुबह 10 बजे से एक घंटे के लिए संपूर्ण भारतवर्ष में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया जाएगा। राजधानी में भी नगर निगम ने गांधी जयंती के पूर्व दिवस पर स्वच्छता के लिए श्रमदान करते हुए बापू को याद करने की तैयारी की है। शुक्रवार को निगम अधिकारियों की बैठक में इससे संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
नगरायुक्त मनुज गोयल ने बताया कि एक अक्तूबर को प्रत्येक वार्ड में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के नेतृत्व में जगह-जगह सफाई अभियान चलाया जाएगा। सभी वार्ड के पार्षद, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, गैर सरकारी संगठन, स्वयं सहायता समूह व स्थानीय नागरिक स्वच्छता के लिए श्रमदान करेंगे। विभिन्न कॉलेज और विश्वविद्यालय इस अभियान में भागीदारी करेंगे। अभियान पार्कों, झीलों, नदी-नालों, धार्मिक स्थलों या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चलाया जाएगा।
मेयर गामा ने सभी नागरिकों से की अभियान में भागीदारी की अपील
इस बीच, मेयर सुनील उनियाल गामा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे एक अक्तूबर को एक घंटे का समय निकालकर अभियान में भागीदारी अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जन समुदाय से मिलने वाला सहयोग देहरादून शहर को कचरा मुक्त बनाने के साथ-साथ ‘स्वच्छ दून-सुंदर दून’ की परिकल्पना को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा।

