लंदन में दो और कंपनियों के साथ हुआ तीन हजार करोड़ के निवेश का करार
देहरादून। अपने ब्रिटेन दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लंदन और बर्मिंघम में ढाई सौ से ज्यादा व्यावसायियों के साथ बैठक की। उनकी मौजूदगी में दो कंपनियों के साथ तीन हजार करोड़ के निवेश संबंधी करार भी हुए।
लंदन मे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री धामी की उपस्थिति में आगर टेक्नोलॉजी के साथ 2 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया गया। आगर टेक्नोलॉजी ने उत्तराखंड में लिथियम बैटरी प्लांट्स में निवेश करने की सहमति जताई है। दूसरी ओर, फ़िरा बार्सिलोना के साथ भी 1 हजार करोड़ का एमओयू हुआ। फ़िरा बार्सिलोना यूरोप का प्रतिष्ठित ग्रुप है, जो कि कन्वेंशन सेंटर और इवेंट्स मैनेजमेंट में काम करता है। ये विश्वस्तरीय विजनेस फेयर कराने की दक्षता रखते हैं। उत्तराखंड सरकार की ओर से सचिव (उद्योग) विनय शंकर पांडेय ने एसमओयू पर साइन किए। इसके अतिरिक्त इज माई ट्रिप के साथ भी दो एमओयू किए गए। इसमें राज्य समर्थित ओटीए (ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर) बनाए जाने और पर्यटन के लिए विश्व में उत्तराखंड का प्रमोशन करने पर इज माई ट्रिप ने सहमति दी। सरकार की ओर से कहा गया है कि इससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस दौरान सचिव (मुख्यमंत्री) डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक (उद्योग) रोहित मीणा समेत प्रतिनिधिमंडल के अन्य अधिकारी व निवेशक मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री धामी ने बर्मिंघम में 250 से ज्यादा उद्योगपतियों के साथ की बैठक
इससे पहले प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट के सिलसिले में मुख्यमंत्री धामी ने बर्मिघम में आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया और विभिन्न उद्योगपतियों के साथ बैठक की। इस रोड शो केे दौरान शिक्षा, आईटी, हेल्थ, मेन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री से जुड़े 250 से अधिक डेलिगेट्स ने प्रतिभाग किया। रोड शो दौरान विदेशी निवेशकों ने राज्य सरकार के प्रतिनिधियों से विभिन्न नीतियों के बारें में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सभी निवेशकों को आगामी दिसंबर में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने सभी निवेशकों को उत्तराखंड सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।

