अब हर वक्त 31 कैमरों की निगरानी में रहेगा श्रीनगर
श्रीनगर (पौड़ी)। गढ़वाल मंडल में चारधाम यात्रा मार्ग के प्रमुख नगर श्रीनगर के चप्पे-चप्पे पर अब सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी। शहर में 19.32 लाख रूपये की लागत से कुल 31 हाई रेजुलेशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके लिए श्रीनगर कोतवाली में कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत और स्वास्थ्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को इस सीसीटीवी कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण किया।
पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि गढवाल क्षेत्र का श्रीनगर मुख्य शहर होने के साथ-साथ चारधाम यात्रा का भी मुख्य पड़ाव है। इसी कारण यहां अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था आदि के मद्देनजर नगर निगम के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। श्रीनगर शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र, हाईवे, चौक-चौराहों और अन्य संदिग्ध गतिविधियों वाले स्थानों पर इन्हें लगवाया गया है, जिसका कमांड एंड कंट्रोल सेंटर कोतवाली में बनाया गया है। शीघ्र ही इन कैमरों को पौड़ी मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से इंटीग्रेट किया जाएगा, जहां पुलिस 24 घंटे इनकी मॉनीटरिंग करेगी।

