नगर निगम की सबसे बड़ी चालानी कार्रवाई, डेंगू का लार्वा मिलने पर किया पांच लाख रूपये का चालान
देहरादून। राजधानी समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में डेंगू का फैलाव निरंतर जारी है। वहीं, उसे काबू करने की सरकारी कोशिशें भी चल रही हैं। नगर निगम ने डेंगू के लार्वा को लेकर लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इसके तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए निगम प्रशासन ने एक व्यक्ति का पांच लाख रूपये का चालान किया है।
घर के बाहर सड़क पर ग्रीन वेस्ट और कूड़े का ढेर लगाने से रूके पानी में थे लार्वा
डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच इसकी रोकथाम के लिए नगरायुक्त मनुज गोयल लगातार एक्शन मोड में हैं।घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व निर्माणाधीन भवनों में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। डेंगू का लार्वा पाए जाने पर इसे नष्ट करने के साथ ही संबंधित लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नगरायुक्त गोयल को सूचना मिली कि डालनवाला क्षेत्र के मोहिनी रोड में एक व्यक्ति ने घर के बाहर भारी मात्रा में कूड़ा व अनुपयोगी समान डाला हुआ है। इस पर नगरायुक्त ने मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना को मौके पर भेजा। डॉ. खन्ना टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तो देखा कि सड़क पर करीब 30 टन ग्रीन वेस्ट व काफी मात्रा में अनुपयोगी सामान डाला गया है। इसकी वजह से वहां पानी जमा था और दुर्गंध आ रही थी। पानी की जांच करने पर उसमें डेंगू का लार्वा मिला। इस पर मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने गृहस्वामी एमएस गंभीर का पांच लाख रूपये का चालान कर दिया। साथ ही निगम के सफाई निरीक्षक को तत्काल ग्रीन वेस्ट व अनुपयोगी सामान निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस बीच, विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग भी कराई गई है।

