विविधअपराध

लक्ष्मणझूला क्षेत्र के गंगा भोगपुर में नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट पर छापा, अवैध कैसिनो पकड़ा, पुलिसकर्मी समेत 32 गिरफ्तार

पौड़ी। जिले के यमकेश्वर ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत गंगा भोगपुर स्थित नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में पुलिस ने वीरवार देर रात छापा मारकर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से संचालित कैसिनों पकड़ा। इसे गढ़वाल मंडल में अवैध कैसिनों संचालन के मामले में धर-पकड़ की पहली बड़ी कार्रवाई बताया गया है।

मामला तीर्थनगरी ऋषिकेश से सटे लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र का है। यह क्षेत्र हाल ही में राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित हुआ है। यहां गंगा भोगपुर इलाके में नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट स्थित है। गंगा भोगपुर वही क्षेत्र है, जहां पिछले साल एक रिजॉर्ट में बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड सामने आया था। बताया गया है कि यहां लंबे समय से अवैध कैसिनो संचालन की गोपनीय सूचना पौड़ी की एसपी श्वेता चौबे को मिली। इस पर एसएसपी श्वेता चौबे ने कोटद्वार की एएसपी जया बलूनी और श्रीनगर के सीओ रविंद्र चमोली की अगुआई में टीम गठित करके वीरवार देर रात छापा मारा गया। छापे में पुलिस ने मौके पर 28 पुरुष व चार क्रू पीयर (गेम सहयोगी) रंगे हाथ जुआ खेलते हुए धर-दबोचे। इस दौरान पांच अन्य महिलाएं भी मौजूद मिलीं। मौके से भारी मात्रा में कैसिनो चिप्स, ताश की गड्डियां, मोबाइल फोन, लग्जरी गाडियां व पांच लाख 16 हजार रूपये नकद बरामद हुए।

पकड़े गए आरोपी दिल्ली, हरिद्वार और बिजनौर के प्रॉपर्टी डीलर व ठेकेदार
पकड़े गए अधिकतर व्यक्ति उत्तमनगर दिल्ली, बिजनौर व हरिद्वार जिले के निवासी हैं। इनमें ज्यादातर प्रॉपर्टी डीलर, ठेकेदार व व्यापारी हैं। इसके अलावा ऋषिकेश थाने में तैनात हरिद्वार निवासी कांस्टेबल विनीत कुमार भी पकड़े गए लोगों में शामिल है। जुआ खिलवाए जाने के अलावा जुआरियों को बेसमंेट में शराब भी परोसी जा रही थी। वहां से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। इसके अतिरिक्त कागजात प्रस्तुत न किए जाने पर जुआरियों के वाहनों को भी सीज किया गया है। आरोपियों के खिलापफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जुआ खेलने वालों को कैश के बदले कैसिनो चिप्स दिए जाते हैं। आयोजक जुए की रकम का पांच प्रतिशत हिस्सा खुद रखकर बाकी रकम जीतने वाले को ऑनलाइन ट्रांसफर करते हैं। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस इनके बैक खातों की जानकारी कर रही है, जिसके बाद खातों को सीज करवाया जाएगा।

रिजॉर्ट स्वामी और मैनेजरों समेत चार की तलाश
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में हरिद्वार जनपद निवासी विशाल कर्णवाल, ललित चौहान, राम कुमार चौहान, ओमप्रकाश, काला, दिल्ली निवासी धनीराम शर्मा, मंजीत कुमार, प्रमोद गोयल, कपिल मेहता, दिनेश कुमार, पारस, प्रदीप, रतनजोत, धर्मेंद्र, सरबजीत, प्रवीन मित्तल, प्रीतम सिंह, अशोक, मोहित सिंघल, राजेश, कृष्ण दय्या, बिजनौर जनपद निवासी हरभजन, अमित, आदित्य कुमार, अमर सिंह, नादिम और पौड़ी जनपद निवासीदिलबर रावत शामिल हैं। इसके अतिरिक्त क्रू पीयर (गेम सहयोगी) दिल्ली निवासी भावना पांडे, इंदिरा, रमिता श्रेष्ठा व चीजा खोड़गा भी गिरफ्तार की गईं। नीरज रिजॉर्ट के स्वामी आरके गुप्ता, मैनेजर शाहिल ग्रोवर, फ्रंट ऑफिस मैनेजर तनुज गुप्ता व विशाल सिंह की तलाश की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *