डेंगू का फैलाव रोकने की जंग में मेयर संग एकजुट हुए दूनवासी
देहरादून। नगर निगम क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते फैलाव को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा के लिए वीरवार को मेयर सुनील उनियाल गामा ने शहर की विभिन्न रेजीडेंट्स वेलफेयर सोसाइटीज और अन्य प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। इस बैठक में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
अपने आसपास एक बूंद भी अनावश्यक पानी न होने दें एकत्रः गामा
नगर निगम के बोर्ड सभागार में आयोजित बैठक में मेयर गामा ने निगम की ओर से डेंगू नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में लगातार फॉगिंग की जा रही है। कोरोना के समय इस्तेमाल में लाए गए तीन हजार लीटर क्षमता के टैंकों के जरिए भी डेंगू लार्वा को नष्ट करने के लिए स्प्रे किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह समय निश्चित ही चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हम सभी मिलकर अपनी नागरिक जिम्मेदारी का पालन करेंगे, तो डेंगू पर पूर्ण रूप से विजय प्राप्त कर लेंगे। मेयर ने कहा कि डेंगू का मच्छर लगातार म्यूटेंट होकर होमली मच्छर के रूप में घरों में फैलाव करना चाहता है। फ्रिज के पानी की ट्रे पर, वाटर कूलर में पानी जमा होने पर, घर के बाहर बरामदे के आसपास पड़े खाली डब्बों पर, आवासीय परिसर में रखे पड़े पुराने टायरों पर, गमलों के नीचे रखी ट्रे पर, लंबे समय से स्थिर पानी को समेटे टंकियों पर कहीं भी डेंगू मच्छर अपना लार्वा फैला सकता है। इसलिए, अपने आवासीय या ऑफिस परिसर में एक बूंद भी पानी अनावश्यक एकत्र न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
एक शहरी के तौर पर सजग हों हम सबः वर्मा
अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष व नगर निगम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक वर्मा ने निगम की ओर से डेंगू नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि एक आदर्श शहरी के रूप में हम सभी को सजग होना पड़ेगा। तभी हम संपूर्ण रूप से डेंगू पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
विभागों के साथ समन्वय बनाकर डेंगू रोधी अभियान चला रहा नगर निगमः मनुज
नगर आयुक्त मनुज गोयल ने कहा कि निगम विभागों के साथ समन्वय बनाकर डेंगू के विरुद्ध कार्य कर रहा है। जगह-जगह पहुंच कर डेंगू के लार्वा को निगम की टीमें नष्ट करा रही हैं। लापरवाही दर्शा रहे लोगों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। संवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अपने-अपने स्तर से डेंगू के खिलाफ जागरूकता के प्रसार में सहयोग देने का आश्वासन दिया। कई सुझाव भी इस दौरान दिए गए।
इस अवसर पर वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एनएस बिष्ट, उपनगर आयुक्त रोहिताश शर्मा व गोपाल बिनवाल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, विभिन्न रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधि देवेंद्र पाल मोंटी, नरेश कुकरेती, एस. भाटिया, एसके चावला, जिला सूचना अधिकारी बद्रीचंद, मंडी समिति के निरीक्षक अजय डबराल, जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी अंशिका स्वरूप, उरेडा की प्रोजेक्ट ऑफिसर वंदना, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विद्यासागर कापड़ी, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिंह, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मिथिलेश कुमार, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी व पार्षद शामिल हुए।

