चंबा भूस्खलनः पांचों शवों का अंतिम संस्कार, शोक में बंद रहे बाजार
नई टिहरी। चंबा में पहाड़ी दरकने से मलबे में दबे पांचों शव बरामद हो जाने के बाद मंगलवार को उनका बेहद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इनमें ग्राम जसपुर, कंडीसौड़ निवासी 30 वर्षीय पूनम खंडूरी और उनके चार माह के बच्चे के शवों का अंतिम संस्कार गांव के घाट में, जबकि पूनम की 32 वर्षीय ननद सरस्वती देवी, ग्राम बेरगणी थौलधार निवासी 34 वर्षीय सोहन सिंह रावत और 30 वर्षीय प्रकाश निवासी नौघर चंबा के शवों का अंतिम संस्कार कोटी कॉलोनी स्थित घाट पर किया गया। सोहन का शव मलबे से सबसे आखिर में सोमवार रात 12 बजे मिला। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक है। पांच लोगों की मौत के शोक में मंगलवार को चंबा में बाजार बंद रहे।
गौरतलब है कि चंबा-नई टिहरी मार्ग (एनएच-707ए) पर चंबा थाने के ऊपर सोमवार दोपहर 12ः50 बजे अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया। इस घटना में थाना और वहीं नजदीक स्थित कुछ मकान तो बाल-बाल बच गए, लेकिन चार चौपहिया वाहन और तीन टू-व्हीलर मलबे में दब गए। चंबा थाने का गेट भी गिर गया। मलबे में सड़क किनारे एक कार में बैठी पूनम, उनकी ननद और पूनम का चार माह का बच्चा कार समेत मलबे में दब गए। सड़क से गुजर रहे दो प्रकाश और सोहन भी मलबे का शिकार हो गए। घटना के तत्काल बाद आसपास के लोगों और पुलिस व फायर सर्विस ने खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया। कुछ ही देर में डीएम मयूर दीक्षित समेत प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस, नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, एनएच, बीआरओ समेत तमाम एजेसियां मलबा हटाने में जुटीं।

दोपहर से रात एक बजे तक 12 घंटे मौके पर ही खड़े रहे डीएम
सर्च ऑपरेशन और मलबा हटाने का काम सोमवार/मंगलवार की रात एक बजे तक चला। इस पूरी अवधि यानी तकरीबन 12 घंटे तक ऑपरेशन के संचालन के लिए डीएम मयूर दीक्षित स्वयं मौके पर ही खड़ेे रहे। अंतिम शव की बरामदगी और रोड हल्के वाहनों के लिए खुल जाने तक वे वहां से नहीं हटे। हालांकि, रोड सुचारू हो जाने के बावजूद एहतियात के तौर पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रखी गई है।

