देहरादून-दिल्ली हाईवे आशारोड़ी के पास ध्वस्त, गंगोत्री राजमार्ग भी मलबा आने से बंद
देहरादून। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे कई मीटर हिस्से में टूट जाने के कारण आशारोड़ी के समीप आवाजाही पर असर पड़ा है। सड़क की एक लेन पूरी तरह खत्म हो गई है, जिसकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को दिल्ली से जोड़ने वाले हाईवे को आशारोड़ी और गणेशपुर के बीच चौड़ा करने का कार्य काफी अरसे से चल रहा है। इसके चलते पुरानी सड़क वाली लेन पर इन दिनों ट्रैफिक का काफी दबाव है। देहरादून और आसपास के इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। आशारोड़ी क्षेत्र में बहने वाली बरसाती नदी भी लगातार पानी बढ़ने के कारण तेजी से कटान कर रही है।

शुक्रवार तड़के अचानक सड़क का एक हिस्सा भरभरा कर ढह गया। संयोग से उस समय इसके ऊपर से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, जिस कारण बड़ा हादसा बच गया। आशारोड़ी चेकपोस्ट और डाट मंदिर के बीच हुई इस घटना के बाद आनन-फानन में वाहनों को चेक पोस्ट पर रोक दिया गया। अब सिर्फ आधी सड़क ही बची होने के कारण वाहनों की आवाजाही में मुश्किलें आ रही हैं।

वहीं दूसरी ओर, ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-94) टिहरी जिले के बगड़धार में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरने से बंद हो गया है। मलबा हटा कर हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए खोलने का प्रयास किया जा रहा है। शाम तक इसके सुचारु होने की उम्मीद व्यक्त की गई है।

