बदरीनाथ में अलकनंदा पर बना अस्थायी पुल टूटा, मजदूर नदी में गिरे, एक लापता
जोशीमठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ धाम पुनर्निर्माण योजना के अंतर्गत संचालित रिवर फ्रंट विकास के कामों के लिए बना वैलीब्रिज बुधवार को अचानक भरभरा कर ढह गया। इस दुर्घटना में दो मजदूर अलकनंदा नदी में गिर गए। इनमें से एक मजदूर को बचा लिया गया, जबकि दूसरा नदी की तेज धारा में बह गया। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम नदी में बहे मजदूर की तलाश में जुटी हैं। दूसरे मजदूर को चोटें आई हैं। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया गया है कि पुल अस्थाई था, जिसका इस्तेमाल काम में लगे मजदूर आवाजाही के लिए करते थे।

