उत्तराखंड होमगार्ड्स का ऑफिशियल बैंड ‘मस्काबाजा’ लांच
देहरादून। उत्तराखंड होमगार्ड का विभागीय बैंड ‘मस्काबाजा’ वीरवार को लांच किया गया। मसूरी डायवर्जन स्थित समारोह स्थल पर होमगार्ड्स के कमांडेंट जनरल केवल खुराना की पत्नी टिया खुराना ने इसका लोकार्पण किया।
होमगार्ड्स विभाग की ओर से कहा गया है की विभागीय बैंड का किसी भी वर्दीधारी संगठन में महत्वपूर्ण स्थान है। बैंड की धुनों पर बल की टुकड़ियों के मार्च पास्ट से हर जवान का शौर्य व देशभक्ति उसकी आंखों में झलकती है। इसे देखते हुए संगीत में रुचि रखने वाले होमगार्ड्स को चिह्नित किया गया। इन्हें आइटीबीपी ने 2 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया। म्यूजिकल पाइप बैंड में दो तरह के यंत्रों पाइप व ड्रम का प्रयोग किया गया। बैंड में महिला और पुरुष होमगार्ड्स शामिल हैं, जिन्होंने इस मौके पर प्रस्तुतीकरण दिया। फिलहाल बैंड ‘मस्का बाजा’ रोजाना शाम को मसूरी डायवर्जन पर प्रस्तुतिकरण देगा।

