मुख्यमंत्री। ने चेपड़ो थराली में किया शौर्य महोत्सव का शुभारंभ, शहीद भवानी दत्त जोशी को किया याद
कर्णप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को चेपडो थराली में अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित शौर्य महोत्सव का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने शहीद भवानी दत्त जोशी के स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 16.50 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। उन्होंने हर वर्ष शौर्य महोत्सव मेला आयोजित करने, शौर्य महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने समेत कई घोषणाएं की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद भवानी दत्त जोशी ने असाधारण शौर्य, दृढ़ता, अनुकरणीय साहस और उच्चकोटि की असाधारण कर्तव्यपरायणता का परिचय देकर सेना की उच्चतम परंपराओं के लिए अपना बलिदान दिया। प्रथम विश्वयुद्ध हो, द्वितीय विश्व युद्ध हो, पेशावर कांड हो, देश की आजादी की लड़ाई हो या आजादी के बाद के युद्ध हों, उत्तराखंड की इस धरती के वीरों ने अग्रिम पंक्ति में रहकर अपना कौशल दिखाया है और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश मैखुरी, मेला अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना आदि मौजूद रहे।

