रेल दुर्घटना: अब तक 260 मौत की पुष्टि, 900 से ज्यादा घायल
बालासोर (ओडिसा)। भारत में रेल दुर्घटनाओं के इतिहास की भीषणतम दुर्घटनाओं में शामिल बालासोर ट्रेन हादसे में शनिवार दोपहर तक 260 से ज्यादा यात्रियों की मृत्य और 900 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, अपुष्ट तौर पर यह संख्या अधिक बताई जा रही है। मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, रेलवे प्रशासन और नागरिक प्रशासन करीब 20 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मौके पर ही मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बालासोर पहुंच रहे हैं।

गौरतलब है कि शुक्रवार शाम 7 बजे के आसपास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन बाहानागा बाजार स्टेशन के समीप पटरी से उतरकर दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कोरोमंडल का इंजन मालगाड़ी के रैक पर जा चढ़ा, जबकि कुछ कोच छिटक कर दूसरी लाइन पर जा गिरे। इसी बीच उस लाइन पर यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस आ गई और उसकी भी जोरदार टक्कर कोरोमंडल एक्सप्रेस से हो गई। इससे ट्रेन के पिछले दो डिब्बे पटरी से उतर गए। दोनो ट्रेनों में करीब 2300 यात्रियों का आरक्षण था। घटनास्थल पर हृदयविदारक नजारा है। रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए राहत राशि की घोषणा की है।

