गंगोत्री-तपोवन ट्रैक पर फंसे सात सदस्यीय ट्रैकिंग दल को किया रेस्क्यू
उत्तरकाशी। गंगोत्री-तपोवन ट्रैक पर फंसे सात सदस्यीय ट्रैकिंग दल को एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है।
एसडीआरएफ प्रवक्ता के अनुसार, 31 मई को उत्तरकाशी के आपदा नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि ट्रैकिंग के लिए निकला सात सदस्यीय दल तपोवन में फंस गया है। इस सूचना पर अपर उपनिरीक्षक पंकज घिल्डियाल के साथ रेस्क्यू टीम को तपोवन की ओर रवाना किया गया। लगभग 24 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करके एसडीआरएफ ने ट्रैकरों को खोज निकाला। ट्रैकिंग दल में एक गाइड, तीन ट्रैकर और तीन नेपाल निवासी पोर्टर शामिल थे। ट्रैकरों में दो सगे भाई हैं। यह ट्रैकिंग दल गंगोत्री से तपोवन की ओर जा रहा था तभी अचानक मौसम खराब होने के कारण सभी बीच रास्ते में फंस गए। एसडीआरएफ टीम सभी को सुरक्षित गंगोत्री ले आई है।

रेस्क्यू किए गए ट्रैकिंग दल की पहचान राहुल चंदेल पुत्र रविंद्र सिंह (38 वर्ष) निवासी रेसकोर्स देहरादून, मनोहर तोमर पुत्र सतेंद्र तोमर (28वर्ष) निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश, देवेश तोमर पुत्र सतेंद्र तोमर (36 वर्ष) निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश, गाइड राकेश रावत निवासी भटवाड़ी, पोर्टर कृष्णा, गणेश व तिलक तीनों निवासी नेपाल के तौर पर हुई है।

