उत्तराखंडगढ़वाल मंडल

मॉल रोड पर काम की धीमी गति को लेकर मंत्री गणेश जोशी ने जताई नाराजगी

देहरादून। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को देहरादून हाथीबडकला स्थित कैंप कार्यालय में मसूरी मॉल रोड में चल रहे निर्माण कार्य के संबंध में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मॉल रोड में चल रहे सुधारीकरण के कार्य की प्रगति की जानकारी भी अधिकारियों से ली। काम की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मंत्री ने जगह-जगह पड़े मलबे के ढेर हटाने के भी निर्देश दिए।

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मॉल रोड मसूरी का हार्ट है। ऐसे में पर्यटन सीजन को देखते हुए जहां-जहां आवश्यक है, उन जगह पर शीघ्र कार्य किया जाए। मंत्री ने भरोसा जताते हुए कहा कि बरसात से पहले कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और मसूरी की जनता को लाभ मिल सकेगा।
इस अवसर पर अपर ज़िलाधिकारी डॉ. शिवकुमार बरनवाल, मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता प्रत्युष कुमार, सीओ मसूरी अनिल कुमार, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *