उत्तराखंडकुमाऊं मंडल

काशीपुर में सीएम ने चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए दी 355 करोड़ की योजनाएं

काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को यहां आयोजित समारोह में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए  287.36 करोड़ की 102 योजनाओं का शिलान्यास और 67.91 करोड़ लागत की 11 योजनाओं का लोकार्पण किया। ये योजनए काशीपुर, जसपुर, बाजपुर व गदरपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी हैं।

 इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं के पूरा होने के उपरांत इन विधानसभा क्षेत्रों में विकास के नए युग का सूत्रपात होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को बेहतर सरकार देना हमारा प्रयास है, जिससे लोगों की बात सरकार तक पहुंचे और सभी की समस्या का समाधान हो। उत्तराखंड राज्य हित में जिन फैसलों की आवश्यकता होगी वे लिए जाएंगे।

यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट 30 जून तक आएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (सामान नागरिक संहिता) का ड्राफ्ट 30 जून तक तैयार हो जाएगा, जो पूरे राष्ट्र के लिए मॉडल बनने वाला है। उन्होंने सभी राज्यों से यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने का आह्वान भी किया। धामी ने कहा कि कठोर भू-कानून बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। राज्य लैंड जिहाद और अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।

राज्य में बनाए जाएंगे नए जिले, कमेटी गठित

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए जिलों के सृजन के लिए कमेटी काम कर रही है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद नए जिले बनाए जाएंगे। समारोह में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट समेत कई वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *