गुजरात के यात्रियों की बस सड़क पर पलटी, महिला की मौत
देवप्रयाग। पावकीदेवी तहसील क्षेत्रांतर्गत ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे-58 पर शनिवार दोपहर बाद यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस दुर्घटना में एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि अन्य 27 को चोटें आईं। इनमें से पांच का ऋषिकेश स्थित एम्स में ईलाज चल रहा है।
केदारनाथ से ऋषिकेश जा रही बस में सवार थे 28 लोग, सभी को आईं चोट
टिहरी जिला प्रशासन के अनुसार, दुर्घटना दोपहर बाद 3 बजे के करीब हुई, जब केदारनाथ से ऋषिकेश जा रही यात्री बस का चालक कौडियाला के समीप अचानक नियंत्रण खो बैठा। गनीमत यह रही कि बस खाई में गिरने के बजाय सड़क पर पलटी। बस में कुल 28 लोग सवार थे। चालक के अतिरिक्त सभी यात्री अहमदाबाद (गुजरात) के रहने वाले हैं।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही बयासी चौकी, देवप्रयाग थाने की फोर्स के साथ ही नजदीकी पोस्ट से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। 6 घायलों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया, जहां देर शाम एक घायल महिला यात्री ने दम तोड़ दिया। 5 घायल उपचार के लिए भर्ती हैं। अन्य सभी यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिन्हे मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।


