बाबा विश्वनाथ-मां जगदीशिला डोलीयात्रा का कुमाऊं में जगह-जगह स्वागत
अल्मोड़ा। टिहरी जिले की घनसाली तहसील के ग्यारहगांव-हिंदाव पट्टी की आराध्य देवी जगदी (ज्वालपा/ज्वाला) और बाबा विश्वनाथ की डोली यात्रा इन दिनों कुमाऊं मंडल में है, जहां जगह-जगह उसका भव्य स्वागत किया जा रहा है।

रविवार को बाबा विश्वनाथ-मां जगदीशिला डोली यात्रा अल्मोड़ा जिले के भ्रमण पर रही। नैनीताल जिले के बाद शनिवार देरशाम डोली यात्रा ने अल्मोड़ा में प्रवेश किया। यहां प्रसिद्ध नंदा देवी मंदिर में रात्रि प्रवास के बाद सुबह डोली ने चितई के गोलू देवता मंदिर और अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वरधाम के लिए प्रस्थान किया। इससे पूर्व नंदा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने डोली की पूजा-अर्चना की। पूर्व मंत्री व डोली यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि 3 मई को हरिद्वार में हरकी पैड़ी से आरंभ हुई यात्रा कुल 10 हजार 500 किलोमीटर की दूरी तय करके गंगा दशहरा के दिन ग्यारहगांव-हिंदाव पहुंच कर संपन्न होगी।

