मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सड़क पर लात-घूसे चलाने से मुख्यमंत्री नाराज, डीजीपी को निष्पक्ष जांच के निर्देश
ऋषिकेश। मंगलवार को वायरल वीडियो में ऋषिकेश शहर के बीचोबीच सड़क पर दिन-दहाड़े लात-घूंसे चलाते नजर आ रहे प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने को कहा है। इसके साथ ही मंत्री प्रेमचंद को बुधवार को तलब किया है। बताया जा रहा है कि पूरे घटनाक्रम में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जिस तरह ऋषिकेश निवासी व्यक्ति और उसके साथी पर स्वयं टूट पड़े, उसे लेकर मुख्यमंत्री धामी के साथ ही पार्टी नेतृत्व काफी नाराज़ है।
वीडियो में ऋषिकेश निवासी पर लात-घूंसे बरसाते दिखे प्रेम
दरअसल, मंगलवार दोपहर सोशल मीडिया में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में मंत्री प्रेमचंद एक व्यक्ति पर थप्पड़ बरसाते नजर आ रहे हैं। यह व्यक्ति ऋषिकेश निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी बताया गया है। मंत्री के बाद उनका गनर भी नेगी और उसके साथी पर टूट पड़ता है। पिटने वाले दोनो लोगों में से एक अपने बचाव में सड़क किनारे से पत्थर उठा लेता है। इसके बाद मंत्री प्रेमचंद फिर लात-घूसे चलाने लगते हैं।
चौतरफा किरकिरी के बाद शाम को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से मीडिया को वक्तव्य दिया गया, जिस में खुद पर ‘हमला’ हो जाने, जेब का सामान गायब होने और गनर की कथित तौर पर वर्दी फाड़े जाने की बात कही गई। हालांकि, अब तक जो वीडियो सामने आए हैं, उनसे मंत्री की कहानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से सुरेंद्र नेगी का वीडियो भी सामने आया, जिसमे नेगी ने मंत्री पर अकारण ही मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया।

