120 मीटर गहरी खाई में गिरे 2 युवक, एसडीआरएफ ने रात के अंधेरे में निकाले
मसूरी। हाथीपांव मार्ग पर लंबीधार माइंस क्षेत्र में दो युवक करीब 120 मीटर गहरी खाई में गिर गए। रात के अंधेरे में काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने दोनों को सुरक्षित निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार, बिहार निवासी 21 वर्षीय उत्कर्ष कुमार और 22 वर्षीय अमरजीत सिंह गाजियाबाद में पढ़ते हैं। शनिवार को वे मसूरी घूमने आए थे। बताया गया है कि रात लंबीधर क्षेत्र में सड़क किनारे चलते हुए पैर फिसलने से दोनो खाई में गिर गए। किसी ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। इस पर रेस्क्यू के लिए सहस्त्रधारा पोस्ट से एसडीआरएफ की टीम को मौके की ओर रवाना किया गया। एसडीआरएफ जवानों ने रात के अंधेरे में ही रस्सों के सहारे खाई में उतरकर दोनो युवकों को रेस्क्यू कर लिया।

