टेबल टेनिस टूर्नामेंट के सीनियर टीम वर्ग में मेजबान हेरिटेज स्कूल और जूनियर में आर्यन स्कूल फाइनल में
देहरादून। द हेरिटेज स्कूल में आयोजित फर्स्ट इनविटेशनल इंटर स्कूल ब्वॉयज टेबल टेनिस टूर्नामेंट के सीनियर टीम वर्ग में मेजबान हेरिटेज स्कूल और जूनियर टीम वर्ग में आर्यन स्कूल ने खि़ताबी दौर में प्रवेश किया।
टीम प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल द आर्यन स्कूल ने 3-0 के सेट स्कोर जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। सीनियर वर्ग की टीम प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ स्कूल ने 3-0 के सेट स्कोर जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सीनियर वर्ग की टीम प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में द हेरिटेज स्कूल ने 3-2 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। सीनियर वर्ग में टीम प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच सेंट जोसेफ स्कूल 3-1 से जीतकर फाइलन में प्रविष्ट हुआ।
सीनियर ब्वॉयज वर्ग के एकल मैच में दून इंटर नेशनल स्कूल के मुदित ने आर्यन स्कूल के कृष्णा कुमार को 3-1 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। इसी वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में सेंट जोजफ्स के हरिंत गुप्ता ने श्रीराम स्कूल के ध्रुव चौधरी को 3-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। जूनियर ब्वॉयज के एकल वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में आर्यन स्कूल के दिव्यांशु यादव ने कर्नल ब्राउन स्कूल के मृगांक कोहली को 3-2 से पराजित कर फाइनल में जगह पक्की की।

