ताशकंद में दून के प्रियांशु ने एशियन चैंपियनशिप में 1500 मीटर दौड़ का गोल्ड जीता
देहरादून। ताशकंद (उज़्बेकिस्तान) में चल रही पांचवीं यूथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज (रायपुर) के छात्र प्रियांशु ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य राजेश ममगाईं ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ताशकंद में 27 अप्रैल को पांचवीं यूथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। 30 अप्रैल तक चलने वाली चैंपियनशिप में प्रियांशु ने महज 3:58 मिनट में 1500 मीटर की दौड़ पूरी की। प्रियांशु स्पोर्ट्स कॉलेज में 12वीं का छात्र है। इसके अलावा स्पोर्ट्स कॉलेज के ही राहुल ने रजत पदक जीता।

