मंत्रोच्चार और हजारों श्रद्धालुओं के जयघोष के बीच खुले केदारनाथ धाम के कपाट
रुद्रप्रयाग। केदारखंड हिमालय में स्थित भगवान शिव के एकादश ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। मंगलवार सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर हजारों श्रद्धालुओं के जयघोष, सैन्य बैंड, ढोल-दमौ और घंटे-घड़ियालों के मंगल नाद के बीच बाबा केदार की उत्सव डोली को मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कराया गया।
विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार की लंबी प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई प्रमुख लोग धाम में मौजूद रहे। इससे पूर्व शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से चली केदारनाथजी की उत्सव डोली सोमवार शाम धाम पहुंची। केदारपुरी इस वक्त भी चहुंओर बर्फ से ढकी है। इस कारण पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड हो रही है।

