ऑपरेशंसआपदा प्रबंधनउत्तराखंडदेश-दुनिया

देहरादून और ऋषिकेश की 4 ट्रेनें रद्द, शताब्दी और लिंक समेत कई ट्रेनें हरिद्वार में की गईं टर्मिनेट

देहरादून। हरिद्वार-देहरादून के बीच रेल संचालन पूरी तरह ठप है। देहरादून और ऋषिकेश आने वाली विभिन्न ट्रेनों को हरिद्वार में ही टर्मिनेट कर दिया गया है। इन्हें वहीं से वापस रवाना किया जा रहा है। वंदेभारत एक्सप्रेस समेत 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इस बीच, हरिद्वार में रेलवे ट्रेक पर आए बोल्डरों और मलबे को हटाने का काम जारी है। इसमें काफी समय लगने का अनुमान है, जिसके चलते शाम व रात जाने वाली ट्रेनों के संचालन पर भी संशय है।

हरिद्वार में टनल के बाहर भारी भूस्खलन से रेल लाइन बाधित, ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन भी डेमेज

हरिद्वार में मंसादेवी पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण भारी मात्रा में मलबा, पेड़ और विशाल बोल्डर रेलवे ट्रेक पर आ गिरे। भीमगोडा के नजदीक काली मंदिर टनल के बाहर सुबह 6ः35 बजे के आसपास हुई इस घटना के बाद से ही देहरादून-हरिद्वार व ऋषिकेश-हरिद्वार के बीच ट्रेनों का संचालन ठप है। मलबा और बोल्डर से वहां रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए बनाया गया लोहे के भारी-भरकम गार्डरों का स्ट्रक्चर और पहाड़ी से मलबा रोकने के लिए लगाया गया जाल भी क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रेनों को बिजली सप्लाई करने वाली ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन) भी टूट गई। सूचना मिलते ही रेलवे, हरिद्वार प्रशासन व आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंची और ट्रैक से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। काफी बड़ी मात्रा में मलबा-बोल्डर आने के कारण घंटों बाद दोपहर तक भी काम पूरा नहीं हो पाया था। ओएचई की मरम्मत में भी टीमें जुटी हैं।

वंदेभारत और डीएलएस दून स्टेशन पर और पैसेंजर ऋषिकेश में कैंसिल

सुबह जिस वक्त यह घटना हुई, देहरादून स्टेशन पर वंदेभारत एक्सप्रेस रवानगी के लिए तैयार खड़ी थी। सुबह 7 बजे इसकी रवानगी देहरादून से आनंद विहार (दिल्ली) के लिए होती है। ट्रैक बंद होने के कारण वंदेभारत की रवानगी नहीं हो पाई। करीब 2 घंटे बाद सुबह 9 बजे के आसपास ट्रेन को कैंसिल कर दिए जाने की घोशणा कर दी गई। इसके चलते यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देहरादून से सुबह 7ः45 बजे रवाना होने वाली देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर (डीएलएस) को भी रद्द कर दिया गया। इसके अलावा ऋषिकेश व हरिद्वार के बीच संचालित होने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों को भी निरस्त करना पड़ा।

आधी जनशताब्दी गुजरते ही गिरने लगा मलबा, चालक ने किसी तरह सुरक्षित निकाल ली ट्रेन

देहरादून रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है। हेल्प डेस्क प्रभारी व मुख्य टिकट निरीक्षक अरूण कुमार पासवान ने बताया कि सुबह काठगोदाम व कोटा ट्रेन ही अपने तय समय पर देहरादून पहुंच पाई। इसके अलावा निर्धारित समय से काफी विलंब से पूर्वाह्न मसूरी एक्सप्रेस भी दून पहुंच गई। यहां से सुबह सिर्फ जन शताब्दी एक्सप्रेस ही रवाना हो सकी। उन्होंने बताया कि जन शताब्दी का इंजन और कुछ कोच निकलने के साथ ही भूस्खलन होने लगा। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह ट्रेन वहां से सुरक्षित निकाल ली। कुछ पल पहले ही मसूरी एक्सप्रेस वहां से देहरादून के लिए निकली।

जन-शताब्दी के पास होते ही ट्रैक पूरी तरह बंद हो गया। मुख्य टिकट निरीक्षक ने बताया कि नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस और सुबेदारगंज-देहरादून लिंक एक्सप्रेस को हरिद्वार में टर्मिनेट किया गया है। अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस ज्वालापुर में ही समाप्त की गई है। कई अन्य ट्रेनों को भी हरिद्वार में ही टर्मिनेट कर वहां से वापस रवाना किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि जो यात्री पूछताछ के लिए आ रहे हैं, उन्हें हरिद्वार जाकर वहां से अपनी ट्रेन पकड़ने की सलाह दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *